Wednesday, 21 October 2015

बाइबिल समीक्षा /खंडन PART -1

 [१] 
उत्पत्ति 1:1 आदि में परमेश्वर ने आकाश और पृथ्वी की सृष्टि की।
उत्पत्ति 1:5 और परमेश्वर ने उजियाले को दिन और अन्धियारे को रात कहा। तथा सांझ हुई फिर भोर हुआ।  इस प्रकार पहिला दिन हो गया


समीक्षा १ :-
बाइबिल का परमात्मा छह: दिन में पूरे यूनिवर्स बनाने का दावा करता है जैसे क़ुरआन में अल्लाह करता है उत्पत्ति 1:5 देखे - यहाँ पे साँझ और सुबह होकर एक दिन समाप्त हो गया । ये साँझ और सुबह क्या है ? ये किसको "refer" करता है ? जवाब होगा घड़ी के 24 hour को "refer" करता है । अब कोई वैज्ञानिक ये बताये की यूनिवर्स मात्र छह: दिन में अर्थात 144 घंटे में कैसे बन सकता है।

अगर इन "verse" में साँझ और सुबह नहीं होती तो हम इसको काल मान सकते थे । ये काल कितने भी
समय का हो सकता था । पर यहाँ सुबह और साँझ हो रही है और 1 दिन complete भी हो गया ,ऐसे ऐसे 6 दिन तक complete  कर दिया गया है ? यह verse साफ़ साफ़ दिन के 24 hour को ही संकेत कर रहा है ।


[२]
उत्पत्ति 1:3 तब परमेश्वर ने कहा, उजियाला हो: तो उजियाला हो गया।
उत्पत्ति 1:5 और परमेश्वर ने उजियाले को दिन और अन्धियारे को रात कहा। तथा सांझ हुई फिर भोर हुआ। इस प्रकार पहिला दिन हो गया॥
उत्पत्ति 1:14 फिर परमेश्वर ने कहा, दिन को रात से अलग करने के लिये आकाश के अन्तर में ज्योतियां हों; और वे चिन्हों, और नियत समयों, और दिनों, और वर्षों के कारण हों।
उत्पत्ति 1:15 और वे ज्योतियां आकाश के अन्तर में पृथ्वी पर प्रकाश देने वाली भी ठहरें; और वैसा ही हो गया।
उत्पत्ति 1:16 तब परमेश्वर ने दो बड़ी ज्योतियां बनाईं; उन में से बड़ी ज्योति को दिन पर प्रभुता करने के लिये, और छोटी ज्योति को रात पर प्रभुता करने के लिये बनाया: और तारागण को भी बनाया।
उत्पत्ति 1:17 परमेश्वर ने उन को आकाश के अन्तर में इसलिये रखा कि वे पृथ्वी पर प्रकाश दें,
उत्पत्ति 1:18 तथा दिन और रात पर प्रभुता करें और उजियाले को अन्धियारे से अलग करें: और परमेश्वर ने देखा कि अच्छा है।

उत्पत्ति 1:19 तथा सांझ हुई फिर भोर हुआ। इस प्रकार चौथा दिन हो गया॥


समीक्षा २ :
verse 3 और 5 देखे , रोशनी पेहला दिन ही बन गयी थी । किसी को नहीं पता की ये रौशनी कहाँ से और कैसे आई । अब जहाँ तक हम जानते है । रोशनी मिलना या रोशनी दिखना ये सब का कारण है - सूर्य , चंद्र ,तारे ? अब देखिये verse 14 से 19 तक , "ये सब रोशनी के कारण है जो" -  रोशनी आने के ठीक 3 दिन बाद अर्थात चौथे दिन परमात्मा ने बनाया ?

हम इसको इस example से समझ सकते है -
मान लीजिये आपका दोस्त आपका घर का पता नहीं जानता हो , और आपके घर आना चाहता हो ,वो आपसे आपके घर का पता मांगे और आप जवाब दे , पहले मेरे घर आओ आराम से खाओ पीओ । फिर जाके तुमको आराम से बैठ के अपने घर का पता दूंगा। क्या ऐसे आपका मित्र आपके घर भी कभी पहुँच पायेगा ???

यही बाइबिल का परमात्मा कर रहा है । रोशनी पहला दिन ही ले आया । सुबह शाम भी कर दिया । और रोशनी का कारण चौथा दिन जाके सूर्य,चंद्र,तारे etc बनाया । तारे से कोई फर्क नहीं परता ।
पर सूर्य से जरूर पर रहा है ।

[३]
उत्पत्ति 1:1 आदि में परमेश्वर ने आकाश और पृथ्वी की सृष्टि की।
उत्पत्ति 1:5 और परमेश्वर ने उजियाले को दिन और अन्धियारे को रात कहा। तथा सांझ हुई फिर भोर हुआ। इस प्रकार पहिला दिन हो गया॥
उत्पत्ति 1:16 तब परमेश्वर ने दो बड़ी ज्योतियां बनाईं; उन में से बड़ी ज्योति को दिन पर प्रभुता करने के लिये, और छोटी ज्योति को रात पर प्रभुता करने के लिये बनाया: और तारागण को भी बनाया।
उत्पत्ति 1:19 तथा सांझ हुई फिर भोर हुआ। इस प्रकार चौथा दिन हो गया॥


समीक्षा ३-
विज्ञान के तहत पृथ्वी " सूर्य " का ही एक टूकरा है । Today science tells us… ‘Earth is part of the parent body…the sun . यह कैसे possible हो सकता है की , पहले दिन ही  पृथ्वी की सृष्टि हो , फिर जाके चौथे दिन सूर्य की सृष्टि ?

हम इसको इस तरह से समझ सकते है ।
बेटा , बाप से पहले ही धरती पर आ गया ????

और दूसरी बात -
Age of earth is 4.5 billion years .
& Age of Sun is 5.0 billion years .

तो ऐसे भी पहले पृथ्वी का existance में आना कही से भी विज्ञान के अनुकूल नहीं ।


[४]
उत्पत्ति 1:11 फिर परमेश्वर ने कहा, पृथ्वी से हरी घास, तथा बीज वाले छोटे छोटे पेड़, और फलदाई वृक्ष भी जिनके बीज उन्ही में एक एक की जाति के अनुसार होते हैं पृथ्वी पर उगें; और वैसा ही हो गया।
उत्पत्ति 1:12 तो पृथ्वी से हरी घास, और छोटे छोटे पेड़ जिन में अपनी अपनी जाति के अनुसार बीज होता है, और फलदाई वृक्ष जिनके बीज एक एक की जाति के अनुसार उन्ही में होते हैं उगे; और परमेश्वर ने देखा कि अच्छा है।
उत्पत्ति 1:13 तथा सांझ हुई फिर भोर हुआ। इस प्रकार तीसरा दिन हो गया॥


समीक्षा ४:
पृथ्वी पर हरी हरी घास,छोटे छोटे पेड़,और फलदायी वृक्ष इत्यादि सब तीसरे दिन हुआ । सब सवाल उठता है - परमात्मा ने जब सूर्य चौथे दिन बनाया ।  फिर बिना सूर्य का पेड़-पौधा ,घास , वृक्ष कैसे अस्तित्व में लाया । बिना सूर्य का कोई पेड़-पौधा उग सकता है ????  यह वैज्ञानिक दृष्टि से बिलकुल भी सही नहीं । ऐसा नहीं हो सकता ।


[५]
इब्रानियों 1:10 और यह कि, हे प्रभु, आदि में तू ने पृथ्वी की नेव डाली, और स्वर्ग तेरे हाथों की कारीगरी है।
इब्रानियों 1:11 वे तो नाश हो जाएंगे; परन्तु तू बना रहेगा: और वे सब वस्त्र की नाईं पुराने हो जाएंगे।
भजन संहिता 102:25 आदि में तू ने पृथ्वी की नेव डाली, और आकाश तेरे हाथों का बनाया हुआ है।
भजन संहिता 102:26 वह तो नाश होगा, परन्तु तू बना रहेगा; और वह सब कपड़े के समान पुराना हो जाएगा। तू उसको वस्त्र की नाईं बदलेगा, और वह तो बदल जाएगा;


सभोपदेशक 1:4 एक पीढ़ी जाती है, और दूसरी पीढ़ी आती है, परन्तु पृथ्वी सर्वदा बनी रहती है।
भजन संहिता 78:69 उसने अपने पवित्र स्थान को बहुत ऊंचा बना दिया, और पृथ्वी के समान स्थिर बनाया, जिसकी नेव उसने सदा के लिये डाली है।


समीक्षा ५ -
देखे बाइबिल इब्रानियों 1:10-1:11, भजन संहिता 102:25 -102:26
पृथ्वी का नाश एक न एक दिन हो ही जाएगा । पर परमेश्वर हमेशा बना रहेगा । अर्थात परमेश्वर हमेशा रहेगा । लेकिन उसकी बनाई आकाश,पृथ्वी का नाश हो जाएगा ।

बहुत बढियाँ बिलकुल सत्य वचन ।


अब इसी में देखिये, सभोपदेशक 1:4, भजन संहिता 78:69 ।
एक पीढ़ी जाती है, और दूसरी पीढ़ी आती है, परन्तु पृथ्वी सर्वदा बनी रहती है????
उसने अपने पवित्र स्थान को बहुत ऊंचा बना दिया, और पृथ्वी के समान स्थिर बनाया, जिसकी नेव उसने सदा के लिये डाली है ????

बाइबिल का परमात्मा पर हमें यकीन नहीं । हो सकता है वो बड़ा-बड़ा fake के सब क्रॉस-धारी को बेवकूफ बना रहा हो । कभी बोलता है पृथ्वी ख़त्म हो जायेगी । फिर बोलता है नहीं पृथ्वी हमेसा रहेगी ।

ये बहुत बड़ा contradiction है बाइबिल का । जो सिद्ध करता है कोई अनाड़ी सबको बेवकूफ बनाने के लिए बहुत बड़ा मज़ाक किया । और सभी क्रॉस-धारी पिछले 2000 वर्षो से बेवकूफ बनते आ रहा है ।


[६]
उत्पत्ति 1:29 फिर परमेश्वर ने उन से कहा, सुनो, जितने बीज वाले छोटे छोटे पेड़ सारी पृथ्वी के ऊपर  हैं और जितने वृक्षों में बीज वाले फल होते हैं, वे सब मैं ने तुम को दिए हैं; वे तुम्हारे भोजन के लिये हैं:

समीक्षा ६ -
जितने भी बीज वाले छोटे छोटे पेड़ और जितने वृक्षो में बीज वाले फल है । वो सब बाइबिल का परमात्मा ने भोजन के लिए दिया है ????
अब क्रॉस -धारी इस verse को सत्य प्रमाणित करने के लिए ये सब खा के दिखाए और फिर जिन्दा भी रहे?
there are several poisonous plants like wild berries, stritchi, datura, plants containing alkaloid, polyander, bacaipoid ………
ये सब जहरीला बीज वाले भी पेड़-पौधे है । हो सकता है इसे खाने के बाद आप स्वर्ग को प्राप्त हो जाए ।

इससे क्या पता चला बाइबिल का परमात्मा को ये ज्ञान ही नहीं की अगर सभी बीज वाले पेड़-पौधा जितने भी धरती पर उगे है , खाने लग दिया जाए तो धरती पर शायद एक दिन एक भी क्रॉस धारी जीव नहीं दिखेगा।
सब स्वर्ग में shift हो जाएगा । बाइबिल का परमात्मा अज्ञानी है ।


[७]
मरकुस 16:17 और विश्वास करने वालों में ये चिन्ह होंगे कि वे मेरे नाम से दुष्टात्माओं को निकालेंगे।
मरकुस 16:18 नई नई भाषा बोलेंगे, सांपों को उठा लेंगे, और यदि वे नाशक वस्तु भी पी जांए तौभी उन की कुछ हानि न होगी, वे बीमारों पर हाथ रखेंगे, और वे चंगे हो जाएंगे।


समीक्षा ७ - Bible has a scientific test how to identify a true believer.
जो बाइबिल पर सही में विस्वास रखते है ,उनकी पहचान ~
(a) परमात्मा के नाम से दुष्ट आत्मा को निकालेंगे।
(b) नई नई भाषा बोलेगा ।
(c) साँपो को उठा लेगा ।
(d) अगर वो नाशक वस्तु/जहर इत्यादि पी भी लेगा तो उसको कुछ नहीं होगा ।
(e) वो कोई भी बीमार व्यक्ति पर अगर हाथ रखेगा तो वो चंगा हो जाएगा ,बिलकुल ठीक हो जाएगा ।


दुनियां में पिछले 2000 सालो से ऐसा कोई true Believer ईसाई अभी तक कोई नहीं पैदा लिया ।
जो ये सारे test से पास हो सके । मतलब दुनियां में अभी तक सब fake Christians सब है । कोई भी
true believer नहीं ।
फिर इतना christnity-christinity क्या करते हो ????

इस पोस्ट का जवाब देने से पहले की दो शर्ते है ।
(1) खंडन करने वाले को पूरा पोस्ट का खंडन करना होगा ,कुछ भी शेष न बचे ।
(2) वो true believer वाला में option "d" जहर पी के ज़िंदा रहने वाला test से गुजरना होगा और खुद को सच्चा विस्वासी proof करना होगा ।


[८] What does the Bible say regarding ‘Hydrology’?
उत्पत्ति 9:13 कि मैं ने बादल में अपना धनुष रखा है वह मेरे और पृथ्वी के बीच में वाचा का चिन्ह होगा।
उत्पत्ति 9:14 और जब मैं पृथ्वी पर बादल फैलाऊं जब बादल में धनुष देख पड़ेगा।

उत्पत्ति 9:15 तब मेरी जो वाचा तुम्हारे और सब जीवित शरीरधारी प्राणियों के साथ बान्धी है; उसको  मैं स्मरण करूंगा, तब ऐसा जलप्रलय फिर न होगा जिस से सब प्राणियों का विनाश हो।
उत्पत्ति 9:16 बादल में जो धनुष होगा मैं उसे देख के यह सदा की वाचा स्मरण करूंगा जो परमेश्वर के और पृथ्वी पर के सब जीवित शरीरधारी प्राणियों के बीच बन्धी है।

उत्पत्ति 9:17 फिर परमेश्वर ने नूह से कहा जो वाचा मैं ने पृथ्वी भर के सब प्राणियों के साथ बान्धी है, उसका चिन्ह यही है ।

समीक्षा ८ -
एक बार "Noah" के समय बाइबिल का परमात्मा ने बाढ़ लाके पूरे पृथ्वी को पानी में डूबा दिया था ।
फिर परमात्मा ने Rainbows एक sign आकाश में दिया as a promise की अब दोबारा जल प्रलय नहीं करेगा।

"But today we know very well, that rainbow is due to the refraction of sunlight, with rain or mist"    ऐशा ऐशा न जाने कितना हज़ार Rainbow "Noah" से भी पहले आकाश में हुआ होगा ।
बाइबिल का परमात्मा कहना क्या चाहता है की  "Noah" से पहले "Laws Of Refraction" exist ही नहीं करता था ????

मतलब यही की कोई विज्ञान का ज्ञान नहीं ,तो कुछ भी बकवास बोल दोंगे?


 [९] In the field of medicine
लैव्यवस्था 14:49 और उस घर को पवित्र करने के लिये दो पक्षी, देवदारू की लकड़ी, लाल रंग का कपड़ा और जूफा लिवा लाए,
लैव्यवस्था 14:50 और एक पक्षी बहते हुए जल के ऊपर मिट्टी के पात्र में बलिदान करे,
लैव्यवस्था 14:51 तब वह देवदारू की लकड़ी लाल रंग के कपड़े और जूफा और जीवित पक्षी इन सभों को ले कर बलिदान किए हुए पक्षी के लोहू में और बहते हुए जल में डूबा दे, और उस घर पर सात बार छिड़के। लैव्यवस्था 14:52 और वह पक्षी के लोहू, और बहते हुए जल, और जूफा और लाल रंग के कपड़े के द्वारा घर को पवित्र करे;
लैव्यवस्था 14:53 तब वह जीवित पक्षी को नगर से बाहर मैदान में छोड़ दे; इसी रीति से वह घर के लिये प्रायश्चित्त करे, तब वह शुद्ध ठहरेगा।

समीक्षा ९ -
इसमें समीक्षा करने की कोई शेष नहीं रह गया है । यह तंत्र मन्त्र है । यहाँ पर परमात्मा "चुड़ैल तंत्र"
सीखा रहा है । हम तो इसको अंधविस्वास भी नहीं कहेंगे ।
हम तो कहेंगे ~ बहुत scientific , बहुत scientific ???


[१०]
लैव्यवस्था 12:2 इस्त्राएलियों से कह, कि जो स्त्री गभिर्णी हो और उसके लड़का हो, तो वह सात दिन तक अशुद्ध रहेगी; जिस प्रकार वह ऋतुमती हो कर अशुद्ध रहा करती।
लैव्यवस्था 12:4 फिर वह स्त्री अपने शुद्ध करने वाले रूधिर में तेंतीस दिन रहे; और जब तक उसके शुद्ध हो जाने के दिन पूरे न हों तब तक वह न तो किसी पवित्र वस्तु को छुए, और न पवित्रस्थान में प्रवेश करे।
लैव्यवस्था 12:5 और यदि उसके लड़की पैदा हो, तो उसको ऋतुमती की सी अशुद्धता चौदह दिन की लगे; और फिर छियासठ दिन तक अपने शुद्ध करने वाले रूधिर में रहे।


समीक्षा १० -
लड़का पैदा हो तो स्त्री 7 दिन तक अशुद्ध रहती है । फिर वो स्त्री शुद्ध करने वाले रुधिर में 33 दिन रहे ?
अगर लड़की पैदा हुआ तो , 14 दिन तक स्त्री अशुद्ध रहेगी और 66 दिन तक शुध्दि रुधिर में रहे ?
ये logic क्या है कोई क्रॉस धारी समझा दे ???


ADMIN- MANISH KUMAR (आर्य)



2 comments:

  1. बहुत खूब भाई जी। क्या मुझे इस खंडन की पूरी बुक मिल सकती है

    ReplyDelete
  2. बहुत समय है आप लोगों के पास दूसरों की किताबों को खण्डन करने के लिए. ईसाई के पास तो नहीं है समय आपकी किताबों को खण्डन करने का.

    ReplyDelete