Friday, 1 January 2016

Expose Zakir Naik's BIG-BANG in Qu'ran


ZAKIR NAIK:-
(video duraration 12:55 to 13:30)
ज़ाकिर भाई यहाँ  क़ुरान की आयत दिया और विज्ञान समझा रहा है , और कह रहा है की 1400 साल पहले ये विज्ञान क़ुरआन में कैसे आया । वो आयात और विज्ञान है ...

QURAN 21:30 (zakir naik's BIG-BANG THEORY?)

ASTRONOMY
CREATION OF THE UNIVERSE: ‘THE BIG BANG’
The creation of the universe is explained by astrophysicists in a widely accepted phenomenon, popularly known as the ‘Big Bang’. It is supported by observational and experimental data gathered by astronomers and astrophysicists for decades. According to the ‘Big Bang’, the whole universe was initially one big mass (Primary Nebula). Then there was a ‘Big Bang’ (Secondary Separation) which resulted in the formation of Galaxies. These then divided to form stars, planets, the sun, the moon, etc. The origin of the universe was unique and the probability of it occurring by ‘chance’ is zero. The Qur’aan contains the following verse, regarding the origin of the universe: Do not the Unbelievers see That the heavens and the earth Were joined together (as one Unit of Creation), before We clove them asunder?” [Al-Qur’aan 21:30]अल-अंबिया (Al-'Anbya'):30 - क्या उन लोगों ने जिन्होंने इनकार किया, देखा नहीं कि ये आकाश और धरती बन्द थे। फिर हमने उन्हें खोल दिया। और हमने पानी से हर जीवित चीज़ बनाई, तो क्या वे मानते नहीं ?

समीक्षा:- (
Our response:)Very poor evidence indeed! And that too factually incorrect!Dr. Naik assumes the word ‘heaven’ in the verse to mean ‘universe’
the verse says “that the heavens and earth were joined together, before We clove them asunder?
क्या उन लोगों ने जिन्होंने इनकार किया, देखा नहीं कि ये आकाश और धरती बन्द थे। फिर हमने उन्हें खोल दिया। 

मित्रों , ये सिर्फ एक बेवकूफी वाला IMAGINATION है , क़ुरान की ये आयत का "
big bang" theory से कोई लेना देना है ही नहीं । 
पहली बात,

The earth was formed billions of years after the big bang!! 

"big-bang"  के होने के billion of years के बाद "earth " का creation हुआ है । मतलब "big-bang" के समय earth था ही नहीं । फिर ज़ाकिर नाइक का क़ुरान "big-bang" करते हुए heaven (universe) से earth को अलग कैसे कर रहा है ???
फिर से देखिये , क़ुरान की big -bang वाली आयत ,Dr. Naik assumes the word ‘heaven’ in the verse to mean ‘universe’
the verse says “that the heavens and earth were joined together, before We clove them asunder?क्या उन लोगों ने जिन्होंने इनकार किया, देखा नहीं कि ये आकाश और धरती बन्द थे। फिर हमने उन्हें खोल दिया।

दूसरी बात,
And most importantly, earth was not parted from the universe, it is, was and will remain a part of the Universe!EARTH कभी भी universe से अलग नहीं किया गया है , ये बेवकूफी वाली बात है । बल्कि ये अभी universe का एक part है , और may be आगे भी रहेगा । 

तीसरी बात ,
"earth is parted from sun" , पृथ्वी "सूर्य" से निकली है , यह सूर्य का एक part है , न की universe से अलग किया गया है ? ,और big-bang के समय , earth exist ही नहीं करता था , उस समय पृथ्वी थी ही नहीं । 


-------------------------------------------
मित्रो चलिए हम और भी ज्यादा facts नहीं देके , ज़ाकिर भाई को माफ़ करते है , सबसे जरूर बात notice ये करे की ज़ाकिर नाइक --- क़ुरान में "heaven" को "universe" मान रहा है , और unscientifically क़ुरान में science खोज रहा है। जिस तरह से मछुवारे को नाली में हुक डालने से मछली नहीं मिलने वाली , ठीक वैसे ही ज़ाकिर भाई को क़ुरान में कोई science दूर दूर तक नहीं मिलने वाली । 

अब थोड़ी जानकारी bigbang से related दिमाग में रख लेते है :-

  • सबसे पहले universe existence में आया । 
  • फिर जाके other heavenly bodies existence में आया , like earth ,star ,sun ,moon , other planet etc 
अब देखिये क़ुरान में अल्लाह "zakir naik" के bigbang theory से पहले ही "earth" का creation कर दिया था। ...... :p 
फुस्सीलत (Fussilat):9 - कहो, "क्या तुम उसका इनकार करते हो, जिसने धरती को दो दिनों (काल) में पैदा किया और तुम उसके समकक्ष ठहराते हो? वह तो सारे संसार का रब है|
फुस्सीलत (Fussilat):10 - और उसने उस (धरती) में उसके ऊपर से पहाड़ जमाए और उसमें बरकत रखी और उसमें उसकी ख़ुराकों को ठीक अंदाज़े से रखा। माँग करनेवालों के लिए समान रूप से यह सब चार दिन में हुआ|
फुस्सीलत (Fussilat):11 - फिर उसने आकाश की ओर रुख़ किया, जबकि वह मात्र धुआँ था- और उसने उससे और धरती से कहा, 'आओ, स्वेच्छा के साथ या अनिच्छा के साथ।' उन्होंने कहा, 'हम स्वेच्छा के साथ आए।' -
फुस्सीलत (Fussilat):12 - फिर दो दिनों में उनको अर्थात सात आकाशों को बनाकर पूरा किया और प्रत्येक आकाश में उससे सम्बन्धित आदेश की प्रकाशना कर दी औऱ दुनिया के (निकटवर्ती) आकाश को हमने दीपों से सजाया (रात के यात्रियों के दिशा-निर्देश आदि के लिए) और सुरक्षित करने के उद्देश्य से। यह अत्.न्त प्रभुत्वशाली, सर्वज्ञ का ठहराया हुआ है।"
मित्रो ये आयत साफ़ साफ़ बता रही है , की अल्लाह सबसे पहले earth बनाया ।  फिर उसमे घास -पेड़-पौधा पैदा किया , और ये सब काम चार दिन में किया , फिर 5वा और 6था दिन उसने 7 heaven बनाया। 


अगर ज़ाकिर नाइक का हम बात सुने , तो big-bang theory से पहले ही "earth" बन गया था ???


जबकि reality में earth "बिग-बैंग" के होने के  billions of years के बाद बना था ,जो की सूर्य का एक
 टुकड़ा है । 

तो मित्रो पॉइंट नोट किया जाए :--
  • ज़ाकिर नाइक क़ुरान २१:३० से कहा की ये आयत बिग बैंग थ्योरी बता रही है ? जबकि उस आयत में universe से earth को अलग करने की बात कही है । जबकि reality में earth "बिग-बैंग" के होने के  billions of years के बाद बना था ,जो की सूर्य का एक टुकड़ा है ।तो उस आयत में earth का जिक्र नहीं होना चाहिए ।

  • दूसरी बात , उस आयत में universe से earth को अलग करने की बात कही है ?जबकि Earth कभी भी universe से अलग करके नहीं बना है , बल्कि ये तो universe का अभी एक part है , ये तो सूर्य से अलग होकर बनी है , वो भी बिग बैंग के होने के billions of years के बाद ।

  • तीसरी बात , क़ुरान 41:9-12 , बताती है की अल्लाह सबसे पहले earth बनाया , फिर जाके बाद में 7 heaven बनाया , और वहा भी ज़ाकिर नाइक अपना बिग बैंग समझाता है । 

    Dr. Naik assumes the word ‘heaven’ in the verse to mean ‘universe’
    फुस्सीलत (Fussilat):12 - फिर दो दिनों में उनको अर्थात सात आकाशों को बनाकर पूरा किया और प्रत्येक आकाश में उससे सम्बन्धित आदेश की प्रकाशना कर दी औऱ दुनिया के (निकटवर्ती) आकाश को हमने दीपों से सजाया (रात के यात्रियों के दिशा-निर्देश आदि के लिए) और सुरक्षित करने के उद्देश्य से। यह अत्.न्त प्रभुत्वशाली, सर्वज्ञ का ठहराया हुआ है।"

    तो मित्रो , जब earth पहले ही 41:9 में अल्लाह बना दिया , तो इसका मतलब इससे billions of years पहले ही अल्लाह बिगबैंग करवा दिया हो । लेकिन देखिये अल्लाह earth के बनने के बाद "big-bang" कर रहा है ? 5वे और 6थे दिन में । 

  • अब दोनों ही बकवास आयते को एक साथ देखते है ।
    फुस्सीलत (Fussilat):12 - फिर दो दिनों में उनको अर्थात सात आकाशों को बनाकर पूरा किया और प्रत्येक आकाश में उससे सम्बन्धित आदेश की प्रकाशना कर दी औऱ दुनिया के (निकटवर्ती) आकाश को हमने दीपों से सजाया (रात के यात्रियों के दिशा-निर्देश आदि के लिए) और सुरक्षित करने के उद्देश्य से। यह अत्.न्त प्रभुत्वशाली, सर्वज्ञ का ठहराया हुआ है।"

    अल-अंबिया (Al-'Anbya'):30 - क्या उन लोगों ने जिन्होंने इनकार किया, देखा नहीं कि ये  आकाश और धरती बन्द थे। फिर हमने उन्हें खोल दिया। और हमने पानी से हर जीवित चीज़  बनाई, तो क्या वे मानते नहीं ?

  • quran 41:11 Then He directed Himself to the heaven while it was 
    smoke and said to it and to the earth, "Come [into being], willingly or by compulsion." They said, "We have come willingly."

    ध्यान दे universe सिर्फ एक धुँआ था , जबकि उस समय EARTH solid था? earth पहले से था , और आगे अगले आयत में बिग बैंग शुरू होने वाला है ?


  • मित्रो ये सब कुछ ऐसा है की , एक मछुवारे को नाली में whale fish मिल गया हो । ऐसा सब बेहूदा मज़ाक करके एक बेवकूफ "दुनिया के सारे मुस्लिम बेवकूफो" को बेवकूफ बनाते रहता है , बुरा तब लगता है ,जब हमारे हिन्दू भाई भी बातो में आ जाते है ।

चलिए मैं अब ज़ाकिर नाइक का एक पॉइंट पकरता हूँ । 
Dr. Naik assumes the word ‘heaven’ in the verse to mean ‘universe’


मित्रो ये जो ज़ाकिर नाइक अल्लाह के 7  heaven को जो universe पढ़ के ,अंध विज्ञान पढ़ाता है ? क्या सच में अल्लाह ही है "इस universe का creator" ???

मित्रो क़ुरान में universe की कोई जानकारी नहीं है ।  क्योकि अरब की धरती पर बैठ के "आसमान ,तारे ,सूर्य ,चन्द्र ,और चपटी धरती ही दिख सकती" और उस समय कोई भी earth के बाहर नहीं गया था , तो उल्टा -सीधा कहानी बनाके , पृथ्वी से  बाहर की दुनिया के बारे में कहके , सबको अपनी और आकृषित करता था । 

अब देखिये क़ुरान fairy tale में ये heaven असलियत में क्या है ?? तो मित्रो ये 7 heaven एक कल्पना है , जैसा की अल्लाह ने 7 heaven के बारे में बताया है ।  ऐसा आज कुछ भी exist नहीं करता , और possible भी नहीं है। 

चलिए अब क़ुरान में heaven देखते है :--

Quran 2:29  “He it is Who created for you all that is on earth. Then He Istawâ (rose overtowards the heaven and made them seven heavens and He is the All-Knower
of everything.”


अल-बक़रा (Al-Baqarah):29 - वही तो है जिसने तुम्हारे लिए ज़मीन की सारी चीज़े पैदा की, फिर आकाश की ओर रुख़ किया और ठीक तौर पर सात आकाश बनाए और वह हर चीज़ को जानता है।

Now going by Dr. Naik’s terminology ,you get from this verse:
  • a universe that was created after the earth was created !! 
    (Allah had to rise over earth to reach the Universe…Enjoy the science!)
  • a universe that was smoke while the earth was solid!!!
  • a universe that was fragmented into 7 layers!!!
What a disaster!

मित्रो क़ुरान में 7 heaven storied building/canopy के जैसा है , एक के ऊपर एक layer" इतना ही नहीं , क़ुरान में earth भी एक नहीं है , 7 चपटी earth है , वो भी एक के ऊपर एक हैं । 


(Quran 65:12 [Yusuf Ali] “Allah is He Who created seven Firmaments and of the 
earth a similar number. ?????????

अब मित्रो मेरे इस सबूत को मुस्लिम लोग बहुत ही तरीके से कुतर्क करके झूठ साबित करने का कोशिश करेगा । तो उनको मैं पहले ही जवाब में "पैगमबर मोहम्मद' की ही जुबान दे दू। ..
Seven Earths कैसा है , ये deatil explanation के साथ दिया जा रहा है ।
आपको बता दू "पैगम्बर साहब मानते थे की उनको अल्लाह ने बताये की earth 7 है और heaven भी 7 है , और earth बिलकुल flat (चपटी) है , और इतना ही नहीं , आपको निचे एक earth से दूसरे earth तक जाने में "500" साल लगेंगे :O

देखे सबूत :-

According to Muhammad b. Sahl b. 'Askar-Isma'il b. 'Abd al-Karim-Wahb, mentioning some of his majesty (as being described as follows):

The heavens and the earth and the oceans are in the haykal, and the haykal is in the Footstool. God's feet are upon the Footstool. He carries the Footstool. It became like a sandal on His feet. When Wahb was asked: What is the haykal? He replied: Something on the heavens' extremities that surrounds the earth and the oceans like ropes that are used to fasten a tent. And when Wahb was asked how earths are (constituted), he replied: 
They are seven earths that are flat and islands. Between each two earths, there is an ocean. All that is surrounded by the (surrounding) ocean, and the haykal is behind the ocean.



-------------------------------------------------------


Narrated AbuHurayrah: While Allah's Prophet (peace be upon him) and his companions were sitting clouds came over them and Allah's Prophet (peace be upon him) asked, "Do you know what these are?" On their replying that Allah and His Messenger knew best, he said, "These are the clouds (anan), these are the water-carriers of the Earth, which Allah drives to people who do not thank Him or call upon him." He then asked, "Do you know what is above you?" On their replying that Allah and His Messenger (peace be upon him) knew best, he said, "It is the firmament, a ceiling which is guarded and waves which are kept back." He then asked, "Do you know what is between you and it?" On their replying that Allah and His Messenger (peace be upon him) knew best, he said, "Between you and it are five hundred years." He then asked, "Do you knew what is above that?" On their replying that Allah and His Messenger (peace be upon him) best he said, "Two heavens with a distance of five hundred years between them." He went on speaking like that till he counted seven heavens, the distance between each pair being like between Heaven and Earth. He then asked, "Do you know what is above that?" On their replying that Allah and His Messenger (peace be upon him) knew best, he said, "Above that is the Throne, and the distance between it and the (seventh) heaven is the same as that between each pair of heavens." He then asked, "Do you know what is below you?" On their replying that Allah and His Messenger (peace be upon him) knew best, he said, "It is the earth." He then asked, "Do you know what is under that?" On their replying that Allah and His Messenger (peace be upon him) knew best, he said, "Under it there is another Earth with a journey of five hundred years between them," and so on till he had counted seven earths with a journey of five hundred years between each pair. He then said, "By Him in Whose hand Muhammad's soul is, if you were to drop a rope to the lowest earth it would not pass out of Allah's knowledge." He then recited, "He is the First and the Last, the Outward and the Inward, and He is omniscient." (Tirmidhi commented that Allah's Messenger's recitation of the verse indicates that it would go down within Allah's knowledge, power and authority, for Allah's knowledge, power and authority are everywhere, while He is on the Throne, as He described Himself in His Book.)


[[ Al Tirmidhi 5735 ]]

मित्रो islamic website भी दिया जा रहा है , खुद देख ले no. 5735 ?


WEBCITATION.ORG


और हाँ एक और बात "आपने ज़ाकिर का बिगबैंग देखा" ... अब "GALAXY" भी देखिये ?
Zakir Naik says:CREATION OF GALAXIES
Scientists say that before the galaxies in the universe were formed, celestial matter was initially in the form of gaseous matter. In short, huge gaseous matter or clouds were present before the formation of the galaxies. To describe initial celestial matter, the word ‘smoke’ is more appropriate than gas. The following Qur’aanic verse refers to this state of the universe by the word dhukhan which means smoke.

MoreoverHe Comprehended In His design the sky, And it had been (as) smoke: He said to it And to the earth: ‘Come ye together, Willingly or unwillingly.’ They said: ‘We do come (Together), in willing obedience.'” [Al-Qur’aan 41:11]
Our response: 
  • तो आपने देखा , क़ुरान क़ुरान 21:30 में "HEAVEN" का मतलब "UNIVERSE" था । 
  • और अब क़ुरान 41:11 में "HEAVEN" का मतलब "GALAXY" है । 

    Dr. Naiks ‘universes’ (or galaxies?) the author of Quran promises rivers of honey and milk and wine and what not. I hope NASA find’s one such heaven..oops galaxy ..oops Universe! :p
    simply कहूँगा दो पॉइंट 
  • 1st ,फुस्सीलत (Fussilat):9 - कहो, "क्या तुम उसका इनकार करते हो, जिसने धरती को दो दिनों (काल) में पैदा किया और तुम उसके समकक्ष ठहराते हो? वह तो सारे संसार का रब है|
    2nd, Quran Verse 41:10 देखे , फुस्सीलत (Fussilat):10 - और उसने उस (धरती) में उसके ऊपर से पहाड़ जमाए और उसमें बरकत रखी और उसमें उसकी ख़ुराकों को ठीक अंदाज़े से रखा। माँग करनेवालों के लिए समान रूप से यह सब चार दिन में हुआ|


  • भय , इधर earth बन गया है , और उसमे पहाड़ ,पेड़ ,पौधा भी उग गया है , उसके बाद  क़ुरान 41:11-12  में आपका अल्लाह  earth बनने के बाद galaxy कैसे बना रहा है ??? 
    जबकि galaxy यानि अपनी milkey way आकाशगंगा , ही पहले बनेगी फिर सूर्य तब जाके earth बनेगी । 
    यहाँ उल्टा गिनती क्यों गिण रहे है अल्लाह जी ???

    और भाई , galaxy बानी ही नहीं है , वो तो smoke है ,जैसा की क़ुरान 41:11 बता रहा है , फिर उस galaxy में पहले से solid earth क्या कर रहा है ?? और भाई earth पहले ही बन गया है , तो बाद में अल्लाह कभी big-bang तो कभी गैलेक्सी बनाता है ??? 

    जब earth पहले ही बन गया था गेलेक्सी से , तो क्या earth गैलेक्सी का part नहीं है ???


  • और सबसे जरूरी बात , 
    Read further into the verse 
    Then He directed Himself to the heaven while it was smoke and said to it and to the earth, "Come [into being], willingly or by compulsion." They said, "We have come willingly."

    मित्रो अगर फिर भी हम माने तो , आज के आधुनिक विज्ञानं के तहत , जिस gas से गैलेक्सी बनी है , उसी से earth ,sun बनना चाहिए । क्योकि ये सब गैलेक्सी का ही पार्ट है , गैलेक्सी के ही अंदर ये सब बना है ।

    लेकिन क़ुरान 41:9 बता रहा है , earth पहले से ही solid अल्लाह बना के रखा था ?
    मतलब उस गैलेक्सी के smoke (धुँआ) से earth नहीं बना ??

    NASA इससे पहले ये सब पढ़ के SUCIDE करले , बन करो ये सब FAIRY-TALE क़ुरान , बच्चो को NURSERY क्लास में एन्जॉय करने के लिए पढ़ाओ । 

    ADMIN- MANISH KUMAR (ARYA)

scientist ध्यान दे 

No comments:

Post a Comment