Tuesday, 29 December 2015

Answering Zakir Niak Lying Video PART-1





Does Islam totally deny that there is no God but Allah?https://www.facebook.com/MuslimSpeakers

ZAKIR NAIK :
( VIDEO  DURATION - 9:12 to 9:50) देखे .....
 

जाकिर नाइक कह रहा है की आपने अभी कुरुक्षेत्र देखा है ? उसका AREA बहुत ही कम है । 
महाभारत में 13 अक्षियोनि युद्ध में mention  है और हर एक अक्षियोनि में 100 thousand ELEPHANT,
100 thousand HORSES , उतना सेना सब है । इतना सारा हाथी ,घोड़े ,सेना एक छोटे से AREA में कैसे
FIT 
आएगा ???

समीक्षा :- चलिए महाभारत से समीक्षा करके देख लेते है । 



           
  ( पांडव)                                  (कौरव)                        
Strength
Akshauhinis
153,090 chariots and chariot-riders
153,090 elephants and elephant-riders
459,270 horses and horse-riders
765,450 infantry
(total 1,530,900 soldiers)
11 Akshauhinis
240,570 chariots and chariot-riders
240,570 elephants and elephant-riders
721,710 horses and horse-riders
1,202,850 infantry
(total 2,405,700 soldiers)
सवाल उठता है की आज कुरुक्षेत्र में इतना AREA कहा ?? जो इतने सारे हाथी ,घोड़े ,
सैनिक उसमे आ सके।
क्या महाभारत एक महीने पहले हुआ था ? या एक साल पहले ? या 10 साल पहले ?

यह बेवकूफी भरी बात है मै पूछता हूँ कि भारत के पास कितने अस्त्र शस्त्र है और पाकिस्तान के पास कितने, 

अमेरिका के पास कितने और इराक के पास कितने? क्या युद्ध मे सभी शस्त्र उपयोग किए गए है ?

 नही ,  लेकिन गिने जरूर गए  है । ठीक वैसे ही सभी राजाओ के अस्त्र शस्त्र गिने गए थे उपयोग नहीं लाए गए थे।

 और उस समय के युद्ध मल्ल युद्ध की भाती होती थी। 

one to one होता था ।जब एक राजा लड रहा है तो दूसरा आराम या युद्ध की तैयारी कर रहा होता था । 

ठीक उसी तरह जैसे लक्ष्मण की लडाई मे भाई राम या मेघनाद का पिता रावण नहीं गए थे ।

और दूसरी बात,
आप आज के GEOGRAPHIC LOCATION को महाभारत काल के LOCATION से कैसे COMPARE
कर रहे है ?? क्या भौगोलिक छेत्र बदलते नहीं रहता ?? आज जहा पे लालकिला या ताज़महल है ??
5000 साल पहले भी वहाँ ताज़महल ,लालकिला होगा ??

देखिये महाभारत काल में कुरुक्षेत्र कितना बड़ा AREA में था , आज का कुरुक्षेत्र सिर्फ छोटी सी PART है |In ancient times, _______ KURUSHETRA covered a huge area that was part of the existing state of Punjab and north western part of Jind district.

कुरुक्षेत्र सिर्फ वो नहीं जो हरियाणा में है , कुरुक्षेत्र के अंदर आज का पूरा पंजाब और जींद जिला का  पूरा
उत्तर-पच्छमी इलाका तक को कुरुक्षेत्र कहाँ जाता था । और उस समय वहाँ पे कोई भी मॉल , शॉपिंग मॉल ,
बिल्डिंग , KFC , MACH D , HOSPITAL , SMALL SMALL CITY नहीं था ।
ये पूरा कुरुक्षेत्र में इतना खुला मैदान था , की आराम सारे हाथी ,घोड़े ,सैनिक युद्ध कर सकते थे |
 


प्रमाण के लिए मैं TRAVELLING SITE दे रहा हूँ । अब TRAVELLING SITE तो कोई धार्मिक WEBSITE तो नहीं
होता जिसमे WRONG INFORMATION हो , कुछ बढ़ा चढ़ा के हो ??
travel.india.com/kurukshetra/

travel.india.com/kurukshetra/

travel.india.com/kurukshetra/


The Kuru territories were divided into two and were ruled by Dhritarashtra (with his capital at Hastinapura) and Yudhishthira of the Pandavas(with his capital at Indraprastha).


The Archaeological Survey of India is on an expedition to discover painted grey wares of the
 Mahabharat period, which will conclusively prove the existence of Indraprastha.
THEHINDU.COM|BY MADHUR TANKHA

देखे ऊपर THE HINDU NEWSPAPER की LINK .....
खुदाई में इंद्रप्रस्थ "पांडवो" की CITY भी मिल गयी। ......
 


ज़ाकिर भाई इतना तो दिमाग लगा लेते की महाभारत काल में पाकिस्तान अफगानिस्तान भी नहीं था । 
पर आज है , GEOGRAPHIC LOCATION में बदलाव हर दिन कुछ न कुछ होते रहती है । 
कल का खाली मैदान "आज का SHOPPING MALL बन जाता है , बहुत से ऐशे जगह है जहाँ पे सिर्फ 
घनी जंगल थी , आज वहां CITY बन गयी है । 

मुगलो के ही ज़माने में देख लीजिये , बिहार -झारखण्ड -बंगाल -बांग्लादेश तक एक ही प्रान्त में आता था । 
आज सब कट के अलग अलग हो गए है । 

इस वीडियो में हिन्दू भाई ने बिलकुल सही करारा जवाब दिया ज़ाकिर नाइक को । 
(VIDEO DURATION 9:44 - 9:50) देखे ,

इसने कहा "THAT TIME WHOLE AREA WAS CALL AS KURUSHETRA" ...............
THIS IS CORRECT ANSWER ...........

वैसे इसमें EXPOSE करने की बहुत सी बाते है , पर एक दो ही कर रहा हूँ । 
(VIDEO DURATION 7:46 - 7:53) देखे ,
ZAKIR NAIK VEDAS का WRONG TRANSLATION दे रहा है , उस हिन्दू भाई को .......
YAJURVED 32:3 " dont make tha image of ALMIGHTY GOD " ????

समीक्षा:-  ये तो लग रहा है की ईश्वर अपना मूर्ति नहीं बनाने का आदेश दे रहा हो ,
अगर बना दिए तो अनर्थ हो जाएगा ? जो की गलत तरह से बोला जा रहा है ।

यजुर्वेद 32:3 में ईश्वर कोई आदेश नहीं दे रहा है ।
"न तस्य प्रतिमा अस्ति"
GOD SUPREME HAS NO IDOL OR MATERIAL SHAPE ....

यहाँ पे कोई आदेश नहीं , बल्कि बताया जा रहा है , की ईश्वर निराकार है , उसका कोई भी आकार नहीं है ।

जबकि ज़ाकिर नाइक कह रहा है की " ईश्वर आदेश दे रहा है की उसकी मूर्ति मत बनाओ " ???
जो की गलत व्याख्या है । ये तो आदेश लग रहा है ।

जबकि यहाँ पे आसान तरीके से बोला गया है , बताया गया है की उसकी कोई प्रतिमा नहीं है ।
इसका ये मतलब हुआ की " मूर्ति पूजा गलत है " , वेद को अगर माने तो ।

अगर आप मूर्ति पूजा कर रहे है , तो आप अन्धकार में है ।
पर ज़ाकिर नाइक की व्याख्या देखे जो की गलत व्याख्या है ,की जैसे  ईश्वर कह रहे है की मेरी मूर्ति मत बनाना , वरना हम अनर्थ कर देंगे ????

ये ZAKIR NAIK भोले भाले हिन्दुओ को ऐशे ही बेवकूफ बनाने का कोशीश करते रहता है ।
इसने महाभारत को झूठ साबित करने के लिए झूठ बोला , इसने अपनी बात मनवाने के लिए
यजुर्वेद के मन्त्र को अपने तरह से TRANSLATE किया ।

वैसे इस VIDEO में शुरुआत में भी बहुत झूठ और BASE-LESS बात की गयी है , ज़ाकिर नाइक द्वारा ।
पर पोस्ट बहुत ही बड़ी हो जायेगी , इसीलिए गहराई से समीक्षा नहीं दे रहा हूँ । 


बस एक सवाल छोड़ रहा हूँ -
ZAKIR BHAI , आप बोलते हो मेरी बात मानो , क़ुरआन में यहाँ पे ये बात लिखा हुआ है ।
 तो ज़ाकिर भाई , हम तुमहारा क़ुरान को सही प्रमाण कैसे मान ले ??
कल को हम अपने पॉकेट डाईरी में एक बात लिख देंगे की " हम ईश्वर के दूत है "
तो क्या पूरी दुनियाँ मान जायेगी ???

जबकि वेद कहते है , ईश्वर निराकार और सर्वज्ञ है , अर्थात कण कण में है , हर एक जगह है ।
पूरे ब्रह्माण्ड में है , पूरे अंतरिक्ष में फैले हुए है । फिर जब पहले से सब जगह है , कही कोई खाली जगह
बचा ही नहीं है जहाँ  ईश्वर न हो फिर दूत क्यों भेजेगा ??

ईश्वर ने चारो वेदो का प्रकाश चार अलग अलग ऋषियों पे किये थे , आदि सृष्टि में ही ।
उन चार ऋषियों ने जरूर पिछले सृस्टि में अच्छे कर्म किये होंगे । यहाँ पे कोई भी दूत ,
पैगम्बर की जरूरत नहीं ।

इसका मतलब हुआ अगर मैं कहू की मैं पैगम्बर हूँ , और मैं अपने पॉकेट डायरी में लिख दू कि मैं पैगम्बर हूँ ।
तो सारी दुनिया मुझे झूठा कहेगा ।

ठीक वैसे ही हम पैगम्बर मोहम्मद को झूठा और उसकी बकवास क़ुरान को उसकी ही दिमाग की उपज
बोलते है ।

ADMIN - MANISH KUMAR (ARYA)

10 comments:

  1. वेदों कि व्याख्या इतनी आसान नहीं है कि जाकिर जैसे लोग कर पाए उसकी ऋचाएं इतनी आसानी से अनावृत्त नहीं होती है इसके लिए लगातार अध्ययन कि जरुरत पूर्ण श्रधा के साथ होनी चाहिए |

    ReplyDelete
    Replies
    1. सवाल उठता है की आज कुरुक्षेत्र में इतना AREA कहा ?? जो इतने सारे हाथी ,घोड़े ,
      सैनिक उसमे आ सके।
      क्या महाभारत एक महीने पहले हुआ था ? या एक साल पहले ? या 10 साल पहले ?

      यह बेवकूफी भरी बात है मै पूछता हूँ कि भारत के पास कितने अस्त्र शस्त्र है और पाकिस्तान के पास कितने,

      अमेरिका के पास कितने और इराक के पास कितने? क्या युद्ध मे सभी शस्त्र उपयोग किए गए है ?

      नही , लेकिन गिने जरूर गए है । ठीक वैसे ही सभी राजाओ के अस्त्र शस्त्र गिने गए थे उपयोग नहीं लाए गए थे।

      और उस समय के युद्ध मल्ल युद्ध की भाती होती थी।

      one to one होता था ।जब एक राजा लड रहा है तो दूसरा आराम या युद्ध की तैयारी कर रहा होता था ।

      ठीक उसी तरह जैसे लक्ष्मण की लडाई मे भाई राम या मेघनाद का पिता रावण नहीं गए थे ।

      Delete
  2. मूर्ति पूजा कि शुरुवात इसलिए कि गयी कि लोग जोकि अनपढ़ थे ध्यान लगाना जिनको नहीं आता था उनको ईश्वर से जोड़ने और ध्यान लगाने के लिए |

    ReplyDelete
    Replies
    1. ji tark bilkul sahi baithti h ... kyoki vedo ka gyaan sab ki baat nahi ,,, log naastikta ki aur jaa sakte the ,,,

      Delete
    2. ji tark bilkul sahi baithti h ... kyoki vedo ka gyaan sab ki baat nahi ,,, log naastikta ki aur jaa sakte the ,,,

      Delete
  3. Replies
    1. सवाल उठता है की आज कुरुक्षेत्र में इतना AREA कहा ?? जो इतने सारे हाथी ,घोड़े ,
      सैनिक उसमे आ सके।
      क्या महाभारत एक महीने पहले हुआ था ? या एक साल पहले ? या 10 साल पहले ?

      यह बेवकूफी भरी बात है मै पूछता हूँ कि भारत के पास कितने अस्त्र शस्त्र है और पाकिस्तान के पास कितने,

      अमेरिका के पास कितने और इराक के पास कितने? क्या युद्ध मे सभी शस्त्र उपयोग किए गए है ?

      नही , लेकिन गिने जरूर गए है । ठीक वैसे ही सभी राजाओ के अस्त्र शस्त्र गिने गए थे उपयोग नहीं लाए गए थे।

      और उस समय के युद्ध मल्ल युद्ध की भाती होती थी।

      one to one होता था ।जब एक राजा लड रहा है तो दूसरा आराम या युद्ध की तैयारी कर रहा होता था ।

      ठीक उसी तरह जैसे लक्ष्मण की लडाई मे भाई राम या मेघनाद का पिता रावण नहीं गए थे ।

      Delete
  4. Replies
    1. This comment has been removed by the author.

      Delete
    2. THANKU .... blog me part 2 bhi aa gyi hai .... check kre

      Delete